बिलासपुर

कमिश्नर सुनील जैन ने पीपरतराई धान खरीदी केन्द्र की जांच के दिए निर्देश

बिलासपुर, // संभागीय कमिश्नर सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कोटा विकासखण्ड के पीपरतराई धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औसत गुणवत्ता से कम दर्जा वाले धान खरीदी का मामला सामने आया। श्री जैन ने वहां की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और खाद्य विभाग से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। किसानों की सुविधा के लिए भी किसी प्रकार का इंतजाम नहीं होना पाया गया और केन्द्र में धान की स्टेकिंग भी सही तरीके से नहीं थी। श्री जैन ने धान बेचने पहुंचे कुछ किसानों से भी चर्चा की और अच्छी तरह से सुखाकर और साफ-सुथरा कराकर बेचने के लिए आने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, उपायुक्त विकास एचएस चौहान, एसडीएम नितिन तिवारी, तहसीलदार श्री राठौर भी उपस्थित थे।

img 20251226 wa05022994640582859221889 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button