कोरबा

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टा पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

img 20251226 wa06107452883779201623504 Console Corptech

18 ईंट भट्टा के मालिकों पर कार्रवाई लगभग नौ लाख ईंट जप्त कर ग्राम पंचायत के सुपर्द

img 20251226 wa06146060440344323021032 Console Corptech



कोरबा // आज दिनांक 26/12/2025 को तहसील-हरदीबाजार, जिला-कोरबा (छ.ग.) अंतर्गत ग्राम-हरदीबाजार एवं ग्राम-सुवाभोड़ी में कलेक्टर कोरबा  कुणाल दुदावत के निर्देशन में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय, राजस्व दल सह पुलिस, पंचायत विभाग के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें कुल 18 ईंट भट्ठा मालिकों पर कार्यवाही करते हुये लगभग नौ लाख अवैध ईंट जब्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान ईंट भट्ठों में अवैध बिजली कनेक्शन पाया गया जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अवैध बिजली कनेक्शन को जब्त करने की कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा किया गया। अवैध परिवहन में उपयोग लाये जाने वाले वाहन (ट्रैक्टर) को जब्त कर पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया। जांच के दौरान हरदीबाजार निवासी राजेश जायसवाल के द्वारा अवैध मिट्टी की खुदाई कर जे.सी.बी. तथा ट्रेक्टर के माध्यम से ईंट भट्ठों में प्रदाय किया जाना लोगों के द्वारा बताया गया, साथ ही अवैध कोयला का उपयोग ईंट भट्ठों में किया जाना पाया गया, जिसके संबंध में थाना प्रभारी द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।

img 20251226 wa06097848931530527425481 Console Corptech
img 20251226 wa06157058088649217207567 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button