जांजगीर चाम्पा

पावरग्रिड, चांपा उपकेंद्र में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

जांजगीर-चांपा // पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चांपा उपकेंद्र में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से दिनांक 31 दिसंबर 2025 को एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राजभाषा विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025–26 की तृतीय तिमाही के अंतर्गत आयोजित की गई।कार्यशाला का शुभारंभ उपकेंद्र के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री हिमाद्रि बोस द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी केवल संपर्क भाषा ही नहीं, बल्कि कार्यालयीन एवं तकनीकी कार्यों में भी इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान करते हुए इसे कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रयोजनमूलक हिंदी, हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसकी उपयोगिता, कार्यालयीन हिंदी में सुधार (हैंड्स-ऑन सत्र) तथा राजभाषा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए तकनीकी टूल्स का प्रयोग (हैंड्स-ऑन) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक एवं उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्रों में कार्यालयीन पत्राचार, नोटशीट लेखन, तकनीकी शब्दावली तथा डिजिटल माध्यमों में हिंदी के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया गया।इस अवसर पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में श्री अनुराग तिवारी (व्याख्याता, हिंदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुटरा) एवं श्री पी. एस. लोधी (वरिष्ठ अनुवादक, केंद्रीय रेशम बोर्ड, बिलासपुर) उपस्थित रहे। दोनों विषय विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों के माध्यम से प्रतिभागियों को सरल, प्रभावी एवं शुद्ध हिंदी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा व्यावहारिक उदाहरणों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।कार्यक्रम का मंच संचालन कनिष्ठ अभियंता एवं हिंदी नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला में श्री योगी प्रताप कोययदा (मुख्य प्रबंधक), श्री सुमीत साहू (मुख्य प्रबंधक), श्री सुनील साहू (सहायक प्रबंधक), श्री नरेश टंडन (सहायक प्रबंधक) सहित कुल 14 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यशाला को रोचक एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए राजभाषा हिंदी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरस्कार कनिष्ठ अभियंता श्री गुलाम रजा, द्वितीय पुरस्कार सहायक प्रबंधक श्री सुनील साहू तथा तृतीय पुरस्कार कनिष्ठ अभियंता श्री कपिल देव रत्नाकर को प्रदान किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का सफल समापन हुआ।

img 20251231 wa06873165140450533069665 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button