सक्ती-

आबकारी विभाग की जाजंग , कुरदा , सकरेलीखुर्द में अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई

सक्ती // कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/1/26 को वार्ड नंबर 7 बाजार चौक, जाजंग थाना सक्ती  में सन्नी मेहरा पिता सुरेश मेहरा के द्वारा  भारी मात्रा में  महुआ शराब बाइक में रखकर बेचने की मुखबिर सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल  ने पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई , महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर सन्नी मेहरा पिता सुरेश मेहरा से उसके द्वारा चलाई जा रही एक सफेद रंग की TVS STAR CITY PLUS की डिक्की में छिपा कर रखा 36 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 250 मिली कुल 9 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। महुआ शराब बिक्री की मुखबिर सूचना पर वार्ड नंबर 11 कुरदा थाना नगरदा में छापामार कार्रवाई में सुकरिता केंवट पति लक्ष्मण केंवट के घर की विधिवत तलाशी में घर में ईंट के ढेर में छिपा कर रखा 32 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 250 मिली कुल 8 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।सकरेली खुर्द निवासी ललिता लहरें पति नरेंद्र लहरें के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर छापामार कार्रवाई में एक सिल्वर बर्तन में भरा 7 लीटर महुआ शराब बरामद कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से रिमांड मिलने पर जेल दाखिला किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में  सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल  की टीम आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा, विष्णु कौशिक, परस राम कहरा, कमलेश यादव, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button