रायपुर

भूपेश सरकार में हर युवा को मिलेगा रोजगार : निखिल राठौर

रायपुर – भरोसे का पर्याय बनी भूपेश सरकार युवाओं को देश सरकार के सरकारी विभाग में सेवा करने का अवसर प्रदान करने जा रही है हर विभाग में भर्तियां निकाल रही है l युवा नेता निखिल ने कहा इससे भारती जनता पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा हैl क्योंकि आरक्षण विरोधी पार्टी बीजेपी ने आरक्षण बिल को राजभवन के पीछे से छुपकर रोकने का काम किया था यदि 76% आरक्षण उसी वक्त लागू हो जाती प्रदेश के युवाओं का जो सरकारी नौकरी का ख्वाब है वह समय से पूरा हो जाता भारतीय जनता पार्टी को तो यह बताना चाहिए कि दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने के वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था तो 19 करोड रोजगार कहां पर हैं प्रदेश में जो युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है इसका विरोध करते हुए भाजपा ने अपना युवा विरोधी चरित्र को प्रदर्शित कर रही है युवा नेता निखिल राठौर ने कहा भूपेश सरकार यहां भर्तियां तुरंत निकाल रही है और तत्काल भर्ती की जा रही है आचार संहिता लगने में भी समय है भूपेश बघेल की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबंध है तो आचार संहिता से भर्तियों का रुकने से कोई संबंध नहीं है बड़े पैमाने पर भर्तियां निकालती है अभी तक लगभग बीस हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियां निकल चुकी है शिक्षा विभाग ,राज्य लोक सेवा आयोग ,व्यापम ,ऊर्जा विभाग तकनीकी शिक्षा ,विद्युत कंपनी वन विभाग में भर्तियां निकल चुकी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button