जांजगीर चाम्पा

अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में जगह बनाने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित

जांजगीर-चांपा 27 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा की टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और क्रिकेट के सेमी फाइनल में जगह बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरण कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाये। उन्होंने अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हर्ष राठौर, शुभम साव, भीष्म नारायण, प्रारब्ध वर्मा, आजम हुसैन, राजा बघेल, संग्राम साहू, ज्ञानेंद्र सिदार, प्रवीण कुमार केवट, लब्याम राजपूत, धर्मेंद्र उराव, साहबान खान, पृथ्वीराज चौहान, आयुष क्रिस्टोफर, सुब्रत राय, मुरली मोहन शर्मा, सृजन धर दीवान और आवेश साहू टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, जिला क्रिकेट एसोसिएशन संघ के सचिव श्री पद्मेश शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button