जांजगीर चाम्पा

कमलेश जांगडे ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क, प्रत्याशी के साथ पार्टी पदाधिकारी एवम महिला मोर्चा की टीम युवामोर्चा की टीम

img 20240407 wa00497796615461941204044 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान ग्राम सरहरगढ़ में समलई माता मंदिर में पूजा कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे सहित पूरी टीम ने ग्राम में घर घर जाकर मतदाता भाई बहन सभी से मिलकर भाजपा के लिए वोट मांगा बुगुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त कर नरेंद्रमोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने भाजपा को वोट करने निवेदन किया जनसंपर्क के दौरान सरहर से दर्री ब्राम्हण नवागांव रिसदा होते हुए परसापाली इन सभी गावो के माता बहनों भाईयो बुजुर्गो से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे ने भाजपा को वोट देने कहा एवम ग्राम पचौरी मुडपार अफरीद पिपरदा होते हुए कोसमंदा में नवा रामायण में ामिल होकर गांव में प्रचार एवम जनसंपर्क किया इस प्रचार अभियान में क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ में चुनाव सहसंयोजक डॉ खिलावन साहू भुवन भास्कर यादव चौलीश्वर चंद्राकर चुडामणि राठौर अनुभव तिवारी श्रीमती रत्ना साहू श्रीमती रामेश्वरी चंद्रा सुश्री आशा साव छेदी लाल महंत रामानुज राठौर श्रीमती जयाकांता राठौर डोरी लाल राठौर प्रकाश साहू केशव राठौर रोशन राठौर सोमेश सोनी प्रचार अभियान में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button