के वी के,एम बी के ,अमरताल पावर प्लांट के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
बीस वर्ष प्लांट को हो रहा लेकिन गोदनामा लिए अमरताल गांव का किसी प्रकार से कोई प्लांट की ओर सुविधा मुहैया नहीं कराया गया
जांजगीर-चांपा – अमरताल गांव में संचालित kvk/ mbk पांवर प्लांट जिसने अमरताल गांव को गोदनामा लिया है जो कि अकलतरा ब्लाक अंतर्गत हैं और जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में संचालित हैं जो ये भुल गए हैं कि गोदनामा का मतलब क्या है और हमें गांव के प्रति क्या जिम्मेदारियां होनी चाहिए प्लांट के मालिक बैठै -बैठे पैसा कमा रहे हैं और गोदनामा लिए अमरताल गांव को अपने प्लांट से निकले प्रदुषण,को गांव में छोड़ रहे हैं और मनमाने तरीके से प्लांट संचालित है जहां वर्कर का शोषण किया जा रहा है, गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास,के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है जहां शिकायतें होने के बावजूद अधिकारी कार्यवाही करने में बेझिझक करते हैं कारण किसी का दबाव, भ्रष्टाचारियों का अज्ञात ऊपर लेबल तक पहुंच यही कारण सबसे ऊपर रहा है हमारे देश में तभी तो कार्यवाही होने में समय लगता है अगर बात करें गरीब, मध्यम लोगों की तो कानून ऐसा की एक छोटी सी गलती और आधे घंटे में सलाखों के पीछे। श्रम अधिनियम कानून के तहत मजदूरों को तीन दरो पर मजदूरों को पेंमेट दी जाती है मगर होता अक्सर ये हैं कि अधिकतर सबसे नीचे स्तर पर पेमेंट दिया जाता है,दुसरी बात मेडिकल की सुविधा नहीं के बतौर,पी एफ की सुविधा, सुरक्षा उपकरण जैसे प्लांट में होने चाहिए जो अमरताल प्लांट में नहीं है प्लांट से निकले प्रदूषण से खेतों में उपज कम होना, कई तरह से गांव वालों को बीमारी का सामना करना, ऊपर से प्लांट वाले की मनमानी तरीके से रवैया ग्रामीणों पर इन्ही सब परेशानियों को देखकर शिवसेना जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर महोदया,श्रम अधिकारी जांजगीर, अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा, तहसीलदार अकलतरा को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी हैं कि पन्द्रह दिवस के भीतर कार्यवाही जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो शिवसेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शाषन प्रशासन की होगी।श्रम अधिकारी जांजगीर ने जल्दी ही उस प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।