दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ रोजगार ग्राम सहायक संघ जांजगीर चांपा जिला का कचहरी चौंक जांजगीर में अनिश्चितकालीन हड़ताल
जांजगीर-चांपा – ब्रेकिंग न्यूज जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने निकल आया है जहां जिले के रोजगार ग्राम सहायक हड़ताल पर चले जाने से जिले के हर गांव के सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पक्की नाली निर्माण,पशु शेड,बकरी शेड, निर्माण ए वी एम से स्वीकृत जैसे सभी कार्य प्रभावित होंगे दर असल छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला -जांजगीरचांपा द्वारा प्रदेश स्तरीय वादा निभाओं रैली एवं धरना के माध्यम से सरकार को आवेदन के माध्यम से निवेदन किया गया था परन्तु आज पर्यन्त तक सरकार की प्रतिक्रिया अपेक्षित है जिसके कारण ग्राम रोजगार सहायक संघ को हड़ताल की ओर अग्रसर होना पड़ा है उनका कहना है जिस तरह अन्य राज्य मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में रोजगार सहायकों की मांगों को पूरा किया गया है उसी प्रकार इनकी दो सुत्रीय मांगों को पूर्ण किया जाए।
इनकी दो सूत्रीय प्रमुख लंबित मांगें हैं
1. 2. ग्रेड पे निर्धारण करते हुये नियमितिकरण किया जाये।
2 .निमितिकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का सिविल सेवा आचरण, पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जायें।