सक्ती-

गोंड़वाना गोड़ समाज जिला सक्ती का आवश्यक बैठक पीला महल सक्ती मे हुआ संपन्न

IMG 20230725 WA0047 Console Corptech

सक्ती – पीला महल सक्ती मे गोड़ समाज का रखा गया था बैठक जिसकी अध्यक्षता सक्ती राजा धर्मेन्द्र सिंह ने की साथ ही बैठक मे विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई सक्ती जिला के तीनों विधानसभा जैजैपुर सक्ती चंद्रपुर मे निवासरत गोड़ समाज के पदाधिकारी सदस्यगण जिसमे महिला पुरुष एंव युवा सभी वर्ग के लोग बैठक मे शामिल हुए बैठक मे समाज की प्रगति के लिए समाज की बेहतरी के लिए समाज मे एकता और अखण्डता के लिए समाजिक विकास के लिए किन किन बिंदुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है उन सभी पहलुओं पर चर्चाएं हुई साथ ही वीर पुरुषों की जंयती पर शहादत दिवस पर सभी सामाजिक लोगो को एकत्रित होकर चर्चाएं करने की भी बात रखी गई साथ ही आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को धूम धाम से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज शांति प्रिय लोगों का समाज है जिन्हें आपस मे लड़ा कर कुछ लोग हमारे समाज को तोड़ना चाहते है पर हम ऐसा होने नहीं देंगे हम सब आपस मे मिलकर समाज को एकता के सूत्र मे साथ लायेंगे हम सभी अपने गांवो से लेकर शहरों तक अलग अलग जगहों पर रहने वाले सभी सामाजिक मातृ शक्ति पितृ शक्ति के हक के लिए आवाज उठाएंगे किसी के साथ अन्याय नही होने देंगे सभी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से ससंद तक की लड़ाई अगर लड़नी पड़े तो हम तैयार है विश्व आदिवासी दिवस पर शक्ति में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें चारों ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे बैठक मे सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष छोटेलाल जगत मालखरौदा राज केंद्र अध्यक्ष अवध किशोर जी कीर्तन नेताम जी चंद्रशेखर जय सिंह कीर्तन जगत मनन भारद्वाज अजय रतीराम सिदार राम सिंह नेताम जीआर पोर्ते ,मोहन सिंह रघुनाथ सिंह राजू रजवाड़ा अग्नि सिदार दारा सिंह शोभा सिदार ओम प्रकाश रामजी गोपी सिदार नवधा सिदार प्रताप कांवर गेंदराम हरिसिंह रति सिदार सहित सैकड़ों की संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button