सक्ती-

सांसद कमलेश जांगड़े ने एकलव्य स्कूल पलाडी़ खुर्द का किया औचक निरीक्षण

img 20240912 wa00021516284135613838976 Console Corptech

सक्ती – (पलाडी़ खुर्द) जिले के सक्ती ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाडी़ खुर्द में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय का जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के, उनके रहने की जगह की साफ सफाई तथा बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की समुचित व्यवस्था एवं बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार करने को कहा साथ ही शिक्षको की संख्या की जानकारी लेकर तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय में अच्छी व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

img 20240912 wa00031780553707193859509 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button