जांजगीर चाम्पा

बीईओ ने किया ओपन बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा//चांपा // छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा का गुरुवार को बीईओ रत्ना  थवाईत की उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बम्हनीडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया । हायर सेकेंडरी में 12वीं का गणित एवं 10वी  के सामाजिक विज्ञान का पेपर था ।   बीईओ एवं उनकी टीम ने 5 कमरों में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया । परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया । नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए । बीईओ ने केंद्राध्यक्ष को बोर्ड के नियमों के अनुरूप परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए । परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखते हुए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।  बी ई ओ की टीम में धन्य कुमार पांडेय , उमेश दुबे , सुशील शर्मा , राजेश बरेठ एवं ममता जायसवाल शामिल थे।

img 20250828 wa0398167030968260696380 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button