सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण
सक्ती- शहर के नारायण सागर रोड में स्थित प्रतिष्ठित परमेस्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय परिसर में भारत माता, सरस्वती माता की प्रतिमा एवं छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्प एवं श्रीफल अर्पित कर ध्वजारोहण कर एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी, समिति सचिव कृष्ण कुमार देवांगन के रूप में उपस्थित थे l सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहां की स्वतंत्रता दिवस देश का राष्ट्रीय पर्व है l आजादी का यह दिन हमें महान क्रांतिकारियों की बदौलत हमें देखने को मिला है l आज आजादी की जीस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं वह देशभक्तों की कुर्बानी की बदौलत मिली है उन्होंने कहा कि देश के महान सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया l आज देश की खुशहाली और इस स्मृति के लिए हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है तभी हम देश को विश्व गुरु का दर्जा दिला पाएंगे l शहीद के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार एवं इसके लिए सरकारों को सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है इस देश में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया l इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विशिष्ट अतिथि पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी ने कहा कि हमें जो आज आजादी मिली है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी है हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई देखा और लड़ाई लड़े हैं हमें इस आजादी को सदैव ऐसे ही बना कर रखना है साथ ही विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई- लिखाई कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया l