विधानसभा निर्वाचन 2023 , जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे दिन आज 8 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र और 5 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन
सक्ती 23 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले के सक्ती, चन्द्रपुर और जैजैपुर तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज 23 अक्टूबर को नामांकन की कार्यवाही के दूसरे दिन 08 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे और 5 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। इस प्रकार अब तक कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं 05 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम व निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत कोरी द्वारा बताया गया कि आज दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 – सक्ती के लिए 3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 – चन्द्रपुर के लिए 0 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 – जैजैपुर के लिए 5 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी प्रकार आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 – सक्ती के लिए 1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 – चन्द्रपुर के लिए 2 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 – जैजैपुर के लिए 2 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र के लिए निच्छेप राशि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 हजार रूपये और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 हजार रूपये निर्धारित हैै।