गौ सेवक संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पिताजी के निधन पर श्रद्धाजली अर्पित करने पहुंचे बड़ी संख्या में नगर एवम् ग्रामवासी

सक्ती – पूर्व कैबिनेट शिक्षा मंत्री मेधा राम साहू गौ सेवक के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पिताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर स्वर्गीय नरेद्रं ठाकुर (एडी़,) जी को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना एवं ढांढस बंधाया पूर्व कैबिनेट शिक्षा मंत्री मेधा राम साहू के द्वारा स्व.नरेंद्र सिंह ठाकुर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।उनके व्दारा परिवार के लोगों को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा विधि का विधान कोई नहीं टाल सकता जो इस धरती में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है इस दुख के घड़ी में मैं आप सभी के साथ हूं कभी भी मेरी आवश्यकता पड़े मुझे याद करना मेधा राम साहू के साथ स्वर्गीय नरेंद्र ठाकुर जी के तेल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालेपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन सम्मेलाल गबेल पिंटू यादव संजु कश्यप कपुर अग्रवाल अमर अग्रवाल गोविंद देवांगन पियूष राय पिंटू राठौर सरपंच श्याम सोनी रामेश्वर सोनी राजा सोनी गोविंद निराला शाहिद बड़ी संख्या में गौ सेवक परिवार ने श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।