कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
सक्ती – 10 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक में समय सीमा पत्रकों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन भी अधिक से अधिक पात्र युवक-युवतियों के लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओ में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी निर्वाचन को देखते हुए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी रैंप आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया को समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता और गंभीरता के साथ करें। साथ ही कलेक्टर पन्ना ने राजस्व अधिकारियों से समय-सीमा के लंबित आवेदनों का निर्धारित समय में निराकृत करने और अविवादित, नामांतरण, बटवारा आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग पशुधन विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग आदि के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम, सभी एसडीएम और जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।