सक्ती-

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

जनदर्शन में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए

सक्ती, 06 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए है। जनदर्शन में आज जैजैपुर तहसील के ग्राम सेंदरी के सूर्या महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं समूह की सभी महिलाओं ने जागृति स्व सहायता महिला समूह के नाम को काट कर अपना समूह का नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि सूर्या स्व सहायता महिला समूह के द्वारा ग्राम सेंदरी के गौठान में विगत 3 वर्षों से कम्पोस्ट खाद्य का निर्माण व अन्य कार्य किया जाता है लेकीन गौठान के अध्यक्ष द्वारा हमारा सूर्या स्व सहायता समूह का नाम पंजीकृत ना करके जागृति स्व सहायता महिला समूह का नाम जोड़ दिया गया है जिसे काट कर हमारा सूर्या स्व सहायता महिला समूह का नाम जोड़ा जावे इसी संबंध में आज हम समूह की महिलाएं जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इसी प्रकार सक्ती तहसील के ग्राम नन्दौरखुर्द निवासी महेश राम श्रीवास ने भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि दिलाने के संबंध में पहुंचे हुए थे, नगर पालिका सक्ती के राजापारा वार्ड नं 03 के समस्त मोहल्लेवासी ने नाली निर्माण कराने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम दतौद निवासी जगबाई सतनामी ने प.ह.दतौद के द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कराने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, सक्ती तहसील के ग्राम सकरेली कला निवासी तिहारू राम यादव निगरानी समिति अध्यक्ष ने ग्राम सकरेली कला में मवेशियों को गौठान में रखने के सम्बंध में, जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदेली निवासी अमृत लाल यादव ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने के संबन्ध में, मालखरौदा तहसील के ग्राम जमगहन निवासी हरिराम राम लहरे ने प्राकृतिक आपदा से होने वाले क्षति का मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में, चंद्रपूर तहसील के ग्राम चंदली निवासी कृष्णा निषाद ने रिकार्ड दुरस्त कराने के संबंध मे, बाराद्वार तहसील के रायपुरा निवासी कसरत राम पिता माखन लाल ने नियमित कराने के नाम पर ठगी के संबंध में प्रार्थी को उचित न्याय दिलाने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button