सक्ती-

अपने पदीय गरिमा का दुरूपयोग करने वाले दो पुलिस कर्मी निलंबित , पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश

सक्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी का मामला है

img 20240629 wa00695294474371187842525 Console Corptech




सक्ती- अनु अधि. पुलिस सक्ती द्वारा प्रेषित प्राथमिक जांच प्रतिवेदन में तत्कालिन थाना सक्ती में पदस्थ निम्नलिखित पुलिसकर्मियो द्वारा थाना सक्ती क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदी के आमजन से अपने अकाउण्ट में पैसा लेकर अपने पदीय गरिमा के विपरीत कर्तब्य मे स्वेच्छाचारिता,अनुशासनहीनता व संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने के फलस्वरूप इन पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सक्ती सम्बद्ध किया गया है। 1. प्र.आर.13 अजय प्रताप कुर्रे तत्कालिन थाना सक्ती हाल रक्षित केन्द्र 2. आर. 192 मनोज लहरे तत्कालिन थाना सक्ती हाल रक्षित केन्द्र निलंबन अवधि में उक्त दोनो पुलिसकर्मियो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button