जांजगीर चाम्पा

मृत व्यक्ति का फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर जमीन रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

IMG 20230827 WA0097 Console Corptech

आरोपीगण

(01) योगेश यादव उम्र 39 साल निवासी जगदल्ला चाम्पा थाना चाम्पा
(02.) संतोष देवांगन उम्र 45 साल निवासी रानीरोड हनुमान चौक चाम्पा थाना चाम्पा
अरोपियों द्वारा प्रार्थी के पास फर्जी व्यक्ति खड़ा कर जमीन का सौदा किया गया था
आरोपियों द्वारा 11 लाख रूपया नगद लेकर धोखाधड़ी किया गया था
आरोपियों के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया
लोगों को धोखाधड़ी करने संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुयें आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भीषम राठौर उम्र 57 साल निवासी कैलाश नगर रेलवे कालोनी चाम्पा द्वारा लिखित आवेदन दिया कि संतोश देवांगन, योगेश यादव निवासी चाम्पा द्वारा मृत व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड के आधार पर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर फर्जी व्यक्ति खड़ाकर दिनांक 08.10.2020 को जमीन का सौदा किया था, 70 हजार प्रतिडिसमिल की दर से 0.65 एकड़ जिसका खसरा नं 291/1 जिसमें *05 लाख रूपया नगद आरोपी संतोष देवांगन, योगेश यादव को देकर इकरारनामा दिनांक 08.10.2020 को किया गया था रजिस्ट्री कराने के लिए बोला तो दिनांक 08.09.2021 को 06 लाख रूपयें लिया था किन्तु रजिस्ट्री नही किया समय का मांग किया पुनः 20.10.2021 को नाथू राम के नाम से 2,50,000 / रू. चेक दिया था, किन्तु *जमीन रजिस्ट्री नही होने से प्रार्थी. जमीन मालिक नाथू राम देवांगन के आधार कार्ड के पते पर बलौदा पता करने गया तब जानकारी हुई की उक्त नाथूराम नाम का व्यक्ति कोई ग्राम बलौदा में निवासरत नहीं है*, तथा गांव वाले ने बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता है, तब प्रार्थी द्वारा आरोपियों को बोला कि नाथू राम नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और न ही उसका जमीन है, तुम लोगो द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी इकरारनामा निष्पादित किये हो पैसा वापस मांगने पर दिया है प्रार्थी कि लिखित सूचना पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा दिनांक 418/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी. 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी (01.) योगेश यादव उम्र 39 साल निवासी जगदल्ला चाम्पा थाना चाम्पा (02) संतोष देवांगन उम्र 45 साल निवासी रानीरोड हनुमान चौक चाम्पा थाना चाम्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी सउनि रामप्रसाद बघेल एवं थाना स्टॉफ का साराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button