जिला मुख्यालय में मनाया जाएगा संत शिरोमणि रविदास जयंती
जांजगीर चाम्पा – जांजगीर वार्ड क्रमांक 10 में रविदास महासभा के तत्वावधान में बड़ी उत्साह के साथ संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाया जाने तय किया गया है। जानकारी अनुसार गुरु रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा को रविवार के दिन 1433 को हुआ था एवं हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि को रविदास जयंती को भव्य तरीके से मनाया जाता हैं रविदास जी का जन्म 15 वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ था और हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि को रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है जो कि इस वर्ष 25 फरवरी क़ो जिला स्तरीय जयंती समारोह विश्व गुरु संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती समारोह 25 फरवरी 2024 दिन रविवार स्थान संत रविदास नगर वार्ड नंबर 10 शारदा चौक जांजगीर विनीत सर्व रविदास समाज कल्याण संगठन समिति संत रविदास चैरिटेबल सोसायटी द्वारा मनाया जाएगा।