जांजगीर चाम्पा

संभाग स्तरीय उड़दस्ता दल द्वारा जिले के विभिन्न उर्वरक संस्थानों में औचक निरीक्षण

img 20250711 wa013920653450322839275 Console Corptech

img 20250710 wa05592070588385953069335 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // जांजगीर-चांपा जिला में श्री राहुल देव (आई.ए.एस.), संचालक कृषि एवं श्री जन्मेजय महोबे (आई.ए. एस.) कलेक्टर जांजगीर-चांपा, के निर्देश पर श्री एम. के. चौहान, संयुक्त संचालक कृषि संभाग बिलासपुर एवं श्री एल.एम.भगत, उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिले समस्त विकासखण्डों में (बीज / उर्वरक / कीटनाशक) निरीक्षकों के द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज / उर्वरक / कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु संभाग स्तरीय उड़दस्ता दल द्वारा विकासखण्ड नवागढ़ के मेसर्स राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, खोखरा, मे. राजेश खाद भंडार नैला, मे. दिशा सेल्स चांपा में उर्वरक विक्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान संबंधित मेसर्स के यहाँ स्टाक संधारण नहीं पाये जाने के कारण मेसर्स राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के यहां सील बंद की कार्यवाही की गई, मेसर्स राजेश खाद भंडार नैला के यहां यूरिया खाद प्राप्ति का स्त्रोत एवं नक्शा अन्यत्र स्थल पर होने के कारण उर्वरक यूरिया 60 बोरी, एस.एस.पी. 439 बोरी दानेदार सूपर 24 बोरी की जप्ती की कार्यवाही की गई। मेसर्स दिशा सेल्स बिना स्त्रोत के खाद प्राप्ति के चलते यूरिया 63 बोरी, 20:20:0:13 383 बोरी, सिंगल सूपर फास्फेट 436 बोरी, एन.पी.के. 352 बोरी, अन्नदाता उर्वरक 197 बोरी जप्ती की कार्यवाही करते हुए संबंधित को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार उर्वरक निरीक्षक नवागढ़ द्वारा कृष्णा कषि केन्द्र अवरीद 100 बोरी एस.एस.पी. बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र होने के कारण जप्ती की कार्यवाही की गई। मेसर्स हरिओम कृषि केन्द्र अवरीद, मेसर्स किसान कृषि सेवा केन्द्र सेमरा, मेर्सस कृषक मित्र खैरताल, मेसर्स गिरजा शंकर केशरवानी, मेसर्स गोपाल कृषि केन्द्र पेंण्ड्री, मां जानकी कृषि केन्द्र अवरीद में अनियमितता पाये जाने के कारण बताओ नोटीस जारी किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड पामगढ़ में संबंधित उर्वरक निरीक्षक श्री संतोष सोनी एवं टीम द्वारा मेसर्स साहू किसान खाद भंडार पामगढ़, मेसर्स साहू खाद भंडार, चंडीपारा, मेसर्स गांधी ट्रेडर्स पामगढ़, मेसर्स सत्य वैभव ट्रेडर्स राहौद, मेसर्स पवन कुमार अग्रवाल राहौद, पामगढ़ को में अनियमितता पाये जाने के कारण बताओ नोटीस जारी किया गया। विकासखण्ड बलौदा में मेसर्स पिसौदिया खाद भंडार पहरिया, साहु खाद भंडार पहरिया, राठौर खाद भंडार सिवनी, में अनियमितता पाये जाने के कारण बताओ नोटीस जारी किया गया। साहू कृषि केन्द्र एवं पिसौदिहा कृषि केन्द्र से उर्वरक का नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया है। इस कार्यवाही में संभागीय स्तर से श्री एम.के. चौहान, संयुक्त संचालक कृषि संभाग बिलासपुर, जिला स्तर से श्री एल.एम.भगत, उप संचालक कृषि जिला स्तरीय उर्वरक नोडल श्री ए. कुजुर, सहायक संचालक कृषि, श्री मनीष कुमार मरकाम, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी जांजगीर, निरीक्षक श्री शिव कुमार राठौर, निरीक्षक श्री एन. के. दिनकर, श्री संतोष सोनी, श्री योगेश राठौर, श्री अखिलेश तंवर, श्री डींकल मधुकर, ग्रा.कृ.वि.अधि. एवं अन्य उपस्थित रहे।

img 20250711 wa01388048674788035055875 Console Corptech
img 20250711 wa01375922948120747867406 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button