जांजगीर-चांपा

कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का किया सम्मान

*अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मनाया गया बोरे-बासी तिहार*

IMG 20230501 WA0077 Console Corptech



जांजगीर-चांपा – 01 मई 2023/ एक मई को विश्व भर में श्रमिकों को सम्मान देने के लिए विश्व श्रमिक दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वाहन पर श्रमिकों के सम्मान में बोरे-बासी दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। श्रमवीरों के सम्मान में आज मनाए जा रहे बोरे-बासी तिहार पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बोरे बासी खाकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।

*जिला पंचायत में बोरे-बासी दिवस का किया गया आयोजन*

आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने बोरे बासी खा कर श्रमिक दिवस एवं बोरे बासी दिवस मनाया। बोरे-बासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य शांकभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, राज्य उर्दु अकादमी के सदस्य श्री गुलाबुद्दीन खान, माटी कला बार्ड की सदस्य सुश्री पुनिता प्रजापति, रोजगार गांरटी परिषद के सदस्य श्रीमती शेषराज हरबंश,, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री दिनेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमिकों के सम्मान बोरे-बासी खाकर बधाई व शुभकानाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button