जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोगदा मे जहरीली शराब सेवन से तीन लोगों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने परिवार के लोगों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की
जांजगीर-चांपा– विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोगदा विकास खंड नवागढ़ मे दिनांक 15.05.2023 को जहरीली शराब पीने से सेना मे कार्यरत नौजवान नंदलाल कश्यप, गांव के ही सतीष कश्यप पिता गीताराम कश्यप और परसराम साहू की मौत से ग्राम रोगदा मे सन्नाटा और मातम का माहौल है। पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय आज शाम को ग्राम रोगदा पहुंचकर मृतक सतीष कश्यप के पिता गीताराम कश्यप और उनके परिवारजन मृतक परसराम साहू के पुत्र सत्येन्द्र साहू और सूरज साहू एवं बड़े भाई चंदराम साहू, तथा सेना मे कार्यरत जवान नंदलाल कश्यप पिता स्व. फूलसाय कश्यप की मॉं, बहनें एवं चचेरा भाई प्यारेलाल कश्यप से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ मे नगर कांग्रेस नवागढ़ के अध्यक्ष संतोष साहू, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द केशरवानी, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनिवास पाण्डेय, गोठान अध्यक्ष रोहित यादव, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शाहरूख खान, अखिलेश मिश्रा, बालकृष्ण यादव, चितरंजन सारवॉं और रमेश साहू उपस्थित थे।घटना की सम्पूर्ण जानकारी पत्र के माध्यम से इंजीनियर रवि पाण्डेय ने देते हुए पीड़ित परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को नौकरी दिलाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से की है।