न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश प्रशांत ने तिरंगा फहराया

सक्ती // आज जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। सर्वप्रथम पुलिस के जवानों ने तिरंगे को शस्त्रों के साथ सलामी दिया पश्चात सबने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान जन गण मन.. गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दिया। इसके बाद अधिवक्ता कक्ष में जिला न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे ने आजादी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीर शहीदों के कुर्बानियों के बाद मिली आजादी का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। अधिवक्ता संजय अग्रवाल ने सबको अधिवक्ता संघ की ओर से स्वतंत्रता पर्व की बधाई देते हुए सबके प्रति आभार प्रदर्शन किया तो वहीं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने किया। इन पलों में अरविंद भारद्वाज ने गीत प्रस्तुत किया। आज कार्यक्रम को सफल बनाने संघ के सहसचिव चंद्र कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल पटेल आदि पदाधिकारियों को सक्रिय सहभागिता रही तो वहीं मंचासिन विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शुभदा गोयल एवं न्यायाधीश श्रीमती दिव्या हर्ष गोयल के आतिथ्य से कार्यक्रम गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।