घोघरानाला प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं सोंठी आश्रम में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
नववधुओं का मतदान केन्द्र में हो रहा सम्मान
जांजगीर चांपा 13 मई 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदशन में सभी निर्वाचन में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप योजना अंतर्गत मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैआज घोघरानाला प्राथमिक विद्यालय एवं कुष्ठ निवारण संघ सोंठी आश्रम में में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. अराध्या राहुल कुमार ने कहा कि लोक तंत्र की सफलता के लिए मतदाताओं का जागरूक होना अत्यंत जरूरी है। उपसंचालक समाजकल्याण टी.पी. भावे ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त दिव्यांगजनों, वंचितों तथा कुष्ठ पीड़ितों के मतदान में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन गंभीर है। उन्होंने कहा कि मतदाता परिचय पत्र बनाने अथवा 10 वर्ष हो जाने पर आधार कार्ड के नवीनीकरण के लिए कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन तथा चिप्स विभाग सहयोग करेगा। सहायक जिला नोडल अधिकारी प्रो. बी.के. पटेल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहाँ मतदान किसी त्योहार से कम नहीं है। हमें चुनाव और उसके महत्व को जानने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी ।तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल ने कहा किया लोकतंत्र का आधारशीला वयस्क मताधिकार है। प्रत्येक मतदाता को निर्भिकता, निष्पक्षता एवं विवेक के साथ अपने मताधिकार की शक्ति का प्रयोग कर भारत देश को सशक्त बनाने में योगदान देना चाहिए। कार्यशाला में सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों तथा प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाया गया।