फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता
*⏺️आरोपी विजय कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कामता थाना शिवरीनारायण को दिनांक 08.05.23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में*
*⏺️आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 172/23 धारा 509 (ख), 201 भादवि. 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध*
जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ईमेल आईडी विजय कुमार कश्यप के धारक द्वारा इसके नाम से इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर गंदे-गंदे कमेंट कर रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 172/23 धारा 509 ख भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 67 आईटी एक्ट जोडऋी गई है। विवेचना के दौरान इंस्टाग्राम आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाईल नंबर के धारक का पतासाजी कर उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया एवं सीम को तोड़कर नदी में फेंकने से साक्ष्य नष्ट करने पर धारा 201 भादवि जोड़ी गई है। आरोपी विजय कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कामता थाना शिवरीनारायण को दिनांक 08.05.23 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, किशोर दीवान आरक्षक अर्जुन यादव, श्रीकांत सिंह, तेरसराम साहू एवं लीलाराम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।