जांजगीर-चांपा

कांग्रेस का विधानसभावार आयोजित होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

(प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष ने की तैयारी बैठक की )

IMG 20230617 WA0010 Console Corptech




जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा में विधानसभा वार एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जो आगामी 18 जून शनिवार को जांजगीर चांपा विधानसभा एवं पामगढ़ विधानसभा और 19 जून रविवार को अकलतरा विधानसभा एवं जैजैपुर विधानसभा में होगा इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि अविभाजित जिला जांजगीर चांपा शक्ति के सभी छः विधानसभा में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना है जिसके लिए तैयारी बैठक 16 जून को जांजगीर चांपा एवं पामगढ़ विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने एवं अकलतरा जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने स्थल चयन करते हुए जांजगीर चांपा विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर शारदा मंगलम में एवं पामगढ़ विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर सद्भावना भवन में अकलतरा विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर यज्ञेश सिंह भवन मे जैजैपुर विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर सद्भावना भवन में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों को बूथ प्रबंधन ,सोशल मीडिया का कैसे बेहतर उपयोग करते हुए विपक्षी पार्टियों के द्वारा फैलाए जा रहे हैं झूठ को कैसे बेनकाब करें और अपनी बात पुख्ता तौर पर कैसे प्रस्तुत हो इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षित पदाधिकारी विभिन्न सत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे दोपहर भोजन अवकाश के बाद अभिव्यक्ति प्रस्तुति एवं परिणाम विश्लेषण, छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाएं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आजादी से लेकर आधुनिक भारत निर्माण में योगदान को कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा के ब्लाक एवं नगर अंतर्गत बुध कमेटियों के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे इसके लिए सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षद गण, एल्डरमैन जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,निगम मंडल आयोग के सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पूर्व विधायक एवं संभावित दावेदारों सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ सेवादल ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पंचायती राज संगठन ,व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं जोन मंडल अध्यक्ष ,सेक्टर, सेक्टर प्रभारियों की सहभागीता सुनिश्चित की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button