जांजगीर-चांपा

कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में रिक्त पदों हेतु लिखित परीक्षा 6 अगस्त को

जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को प्रात 10.30 बजे से तीन परीक्षा केन्द्रों क्रमशः शासकीय पालीटेक्निक कालेज जांजगीर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक 01 जांजगीर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाईट जांजगीर में लिखित परीक्षा का आयोजित की गई है। आवेदकों के नाम एवं रोल नम्बर सहित सूची जिला न्यायालय जांजगीर के अधिकृत वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/janjgir में अपलोड किया गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों की जानकारी प्रवेश पत्र की पूर्ति के संबंध में निर्देश वेबसाईट में अपलोड किया गया है। अधिक जानकारी के लिये जिला न्यायालय के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदकगण वेबसाईट में उपलब्ध स्पेशिमेन प्रवेश पत्र को प्रिंट कर अपलोड सूची से अपने नाम एवं रोलनम्बर की पूर्ति स्वंय कर प्रवेश पत्र में दर्शित समय में परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें। प्रवेशपत्र के अतिरिक्त केवल स्वयं के पहचान संबधी दस्तावेज साथ लावें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button