जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

जनदर्शन में आज कुल 220 आवेदन हुए प्राप्त


जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2023/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने आज जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बतायी। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी लोगों की समस्याओं, मांग व शिकायतों को बारी-बारी से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जनदर्शन में आज बलौदा विकासखंड के ग्राम कमरीद निवासी श्री गजाधर द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसायकल दिलाने, तहसील सारागांव के ग्राम अफरीद के श्री प्रीतम दास सूर्यवंशी द्वारा ऋण पुस्तिका दिलाने, ग्राम कचंदा के श्रीमती रचना बाई द्वारा राशन कार्ड बनवाने,ग्राम उसलापुर के श्री विशाल प्रसाद रात्रे द्वारा रिकार्ड दुरुस्तीकरण करवाने, ग्राम कचंदा निवासी श्रीमती भाग्यवती कश्यप द्वारा विधवा पेंशन दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम अमलीपाली के श्री शत्रुहन सिंह द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं इसी प्रकार आज जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, राशनकार्ड सहित कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button