जांजगीर चाम्पा

2023 में पुर्ण सीट से कांग्रेस की सरकार बनेगी : निखिल राठौर

जांजगीर-चांपा – युवा नेता निखिल राठौर ने कहा कि 4 साल में जो काम हुआ है l भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में काम नहीं हुआ है lभारतीय जनता पार्टी के नेता चाहे जितना भी मेहनत कर ले जनता उसको समझ चुकी है l उनको नकार रही है इस बार हम जांजगीर-चांपा जिले के दो ही नहीं विधानसभा में हम 6 सीट जीत हासिल करेंगे और वर्षों से चली आ रही है l तख्तापलट की राजनीति की परंपरा को तोडेंगे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है l एक कहावत है l कि जो भाजपा पर फिट बैठती है l सियासिनी बिल्ली खंबा नोचे कहावत है l उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी l कांग्रेस संगठन बूथ स्तर पर मजबूत है l संगठनात्मक रूप से भाजपा से मजबूत हैं l आने वाले 1 महीने में हमारा विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का संकल्प शिविर पूरा हो जाएगा आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार के काम और जनकल्याण योजनाएं कांग्रेस सरकार का ब्रह्मास्त्र होगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भाजपाइयों में निराशा का माहौल है l भाजपा के पास कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है l उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से धान गन्ना मक्का आदि खरीदी सरकार जोरों पर है l

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button