जांजगीर चाम्पा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु 25 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र अमलीभाठा (बक्सरा), बाबाडेरा (लछनपुर) में आंगनगाड़ी कार्यकर्ता पद, कोरवी 23 महुदा ब, पंतोरा 39, बहेराडीह 96, जावलपुर 14, सिवनी च 81, सिवनी च 82, सिवनी च 83, अमरपुर (विरगहनी ब), उदयपुर (बुड़गहन), नवगंवामोड़ (हरदीविशाल), नगपुरा (जावलपुर), भाठापारा (रसौटा), झर्राडीह (भिलाई), पहरीपारा (अंगारखार), परसापाली (करमा), महावीरचौक (देवरी), भाठापारा (पुरेना), देवीनगर (बोकरेल), घाठादाई (खोहा), जोवी (कुलीपोटा), धनुवारपारा (कुदरी), भाठापारा (मड़वा), गुड़ीपारा (बसंतपुर), बाबाडेरा (लछनपुर), नेवारपरा (जूनाडीह), लालसागरपारा (महुदा ब), धनुवारपारा (सोनबरसा), टिकलीपारा (बोकरेल), कल्मीटार (नवागांव), खरमोरा (नवागांव), बाबाचौक (उच्चमिट्ठी), पतरापाली (केराकछार), टिनटिकिया (कण्डरा) में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पद पूर्ति हेतु मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त किये गये अंको के आधार पर प्रथम (प्रावधिक) योग्यता सूची जारी किया गया है। उक्त सूची परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत बलौदा में प्रकाशित कर दिया गया है। हितग्राही आवेदिक, पक्षकारों से  इस संबंध में सप्रमाण दावा आपत्ति 25 अक्टूबर 2024 आमंत्रित किया गया है। सप्रमाण दावा आपत्ति एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा में लिखित में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। नियत समय के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button