लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखकर जो खुशी मिलती है वही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है- लीलाधर सुल्तानिया
निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 3500 लोगो ने लिया लाभ
जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित जांजगीर-चाम्पा जिले के बनारी के सेवा कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाली हरिलीला ट्रस्ट द्वारा 16 अक्टूबर को ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया जी के जन्मदिन के अवसर पर संत गुरू घासीदास चिकित्सालय कर्मयोगी स्व. सदाशिव श्री गोविंद राव कात्रे एवं धनवंतरी जन कल्याण समिति द्वारा संचालित व वी.वाय. हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं प्रदेश में 10 वी 12वी छ.ग. बोर्ड की प्रवीण सूची में आये जांजगीर-चांपा जिले के छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया साथ ही संत गुरूघासीदास चिकित्सालय कात्रे नगर चांपा को 30 केवीए का जनरेटर सप्रेम भेंट एवं नवागढ़ लींगेश्वर महादेव मंदिर को वाटर कूलर सप्रेम भेट दिया गया।कार्यक्रम में अतिथ के रूप में डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना एम.डी. वी.वाय हास्पिटल रायपुर, जांजगीर चाम्पा विधायक नारायण चंदेल, पूर्व सांसद कमला देवी पाटल जीे, सुधीर देव जी भारतीय कुष्ठ निवारक संघ सचिव, चन्द्रशेखर देवांगन जी प्रदेश कार्यवाहक राष्ट्रीय, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू जी, रामा थवाणी जी, डॉ आनंद जोशी जी, डॉ. विमल अग्रवाल, डॉ. जी.पी.दुबे, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल जी, पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, दिनेश सिंह, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, रमेश सुल्तानिया जी उपस्थित थें। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पधारे विभिन्न रोगो के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले लोगों को उनकी जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया, वही शिविर के दौरान लगभग 3500 लोगों ने अपना पंजीयन करावाया, जिसमें 1100 लोगो की आंखो की जांच कर उन्हे निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया, साथ ही 90 श्रवण बाधितों को मशीन दी गई एवं निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन, जनरल सर्जन, स्पाईन सर्जन, मेडिसिन, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ, हृदय विशेषज्ञ, पेट रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, वेरीकोज वैन विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, पल्मनोलॉजिस्ट छाती रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बच्चों के विशेषज्ञ, फिजिशियन, ऑख विशेषज्ञ सहित अनुभवी सर्जन डॉक्टरो ने लोगो के बिमारियों का ईलाज किया।पिछले वर्ष हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के चेयरमेन लीलाधर सुल्तानिया जी ने अपने जन्मदिन पर 10 वी 12वी बोर्ड के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए घोषणा की थी की जांजगीर चाम्पा जिले के जिन छात्र छात्राओं का नाम पूरे प्रदेश में प्रथम आयेगा उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित से किया जायेगा एवं जिन छात्र छात्राओं का नाम प्रदेश में प्रवीण्य सूची में आयेगा उसे प्रमाण पत्र एवं 21000 रू. की राशि से सम्मानित किया जायेगा। इसी कड़ी में जांजगीर चाम्पा जिले के छ.ग. 10वी बोर्ड से पूरे प्रदेश में प्रवीण्य सूची में आये 6 बच्चों का सम्मान रविन्द्र कुमार साहू, सौम्या सिंह, 12वी बोर्ड से गोविंद माधव मिश्रा, गोविन्द आदित्य, शाहिल कश्यप, रिया पाण्डेय का सुबह 10 बजे संत गुरू घासीदास चिकित्सालय कात्रे नगर (सोठी) चांपा में प्रमाण पत्र एवं 21000 रू. की राशि से सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की शुरूआत सुल्तानिया जी ने सोठी आश्रम में स्थित भगवान गणेश की मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। गौमाता को गुड़ खिलाया, आश्रम में परिसर में वृक्षारोपण किया साथ ही धनवंतरी माता जी के तैल्यचि़त्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाट्न किया। इस अवसर पर हरी लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के चेयरमेन लीलाधर सुल्तानिया जी ने कहा कि लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखकर जो खुशी मिलती है वही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है, हम यह प्रयास करते है कि जो कुछ हमने समाज से प्राप्त किया उसमें से कुछ हिस्सा समाज को वापस करें। यह जरूरी नही है कि आप धन से समाज की सेवा कर सकते है। अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो आप कमजोर असहाय लोगो की सेवा कर उनकी मदद कर सकते हैं। हर व्यक्ति को स्वास्थय और शिक्षा का अधिकार है, हमारी छोटी सी कोशिश रहती है कि अंतिम छोर के व्यक्ति एवं हर वर्ग के लोगो को स्वास्थय, शिक्षा मिल सके हमारी ट्रस्ट आसपास के क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए अपना अमूल्य योगदान देती हैं एवं गरीब लोगो के चेहरे में मुस्कान लाने का कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना एम.डी. वी.वाय हास्पिटल रायपुर ने कहा कि ऐसी सेवा हरिलीला ट्रस्ट द्वारा विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे आसपास के लोगो को सीधा फायदा मिल रहा हैं। ऐसी सेवा का संकल्प भाव लोगो के मन में आने से निश्चित ही लोगो को इसका लाभ मिल रहा है और लोगो के मन में इसी तरह का सेवा संकल्प का भाव आना चाहिए। विधायक नारायण चंदेल जी ने कहा कि हरिलीला ट्रस्ट द्वारा गरिब जनता, असहाय वर्ग के लिए जनसेवा के कार्य करना, लोगो के विकास के कार्य करना, नेक कार्य है ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरिलीला ट्रस्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व संासद कमला देवी पाटले ने कहा कि गरीब वर्ग असहाय लोगों के स्वास्थ्य के लिए शिविर लगाना लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना जैसे अनेको कार्य करती रहती है एवं हरिलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया जी को जन्मदिन की बधाई दी। भारतीय कुष्ठ निवारक संघ सचिव सुधीर देव जी ने कहा कि आश्रम में चल रहे सभी प्रकल्पों के बारे में लोगों को बताया और आश्रम में आये सभी लोगो का स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई दी। प्रदेश कार्यवाहक चन्द्रशेखर देवांगन जी ने आश्रम में आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया साथ ही आश्रम में जनमानस को जोड़ने की अपील की एवं शिविर में आये सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। हरिलीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने कहा कि हरिलीला ट्रस्ट समाजसेवा, जनकल्याण कार्य के लिए हमेशा अग्रणी रहती है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो, समाज के विकास में, पर्यावरण के क्षेत्र में हो, चाहे क्षेत्र के विकास मे हो, सभी क्षेत्रों में हरिलीला ट्रस्ट लोगो के सहयोग के लिए तत्पर रहती हैं। अमर सुल्तानिया जी ने शिविर में आये डॉक्टरों का, हितग्राहियों को, शिविर में लगे सदस्यों को, आश्रम के सदस्यों को आभार व्यक्त किया।स्वास्थ्य शिविर में 20 से ज्यादा अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क ईलाज किया गया सभी बिमारियों के ईलाज के लिए सुप्रसिद्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना एम.डी. वी.वाय हास्पिटल रायपुर, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. अनिल कर्णावट, डॉ. विमल अग्रवाल, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. अनुपमा जोशी, डॉ. पीयू प्रकाश सक्सेना, डॉ. सुलभ चन्द्राकर, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. गरिमा राजीमवाले, डॉ. सिद्धार्थ साहू, डॉ सिद्धार्थ पाटनवार, डॉ सावेरी सक्सेना, डॉ शान्तुन वर्मा, डॉ. ओमेश भगत, डॉ. मोनीष सक्सेना सहित अनेक अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवा दिया।निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र एवं गांव के लोग उपस्थित हुए सभी के लिए पानी एवं स्वाल्पाहार की व्यवस्था की गई। शिविर में पहुचें सभी मुख्य अतिथियों एवं डॉक्टरों सहित हरिलीला ट्रस्ट के सदस्य, एवं शिविर में पहुंचे लोगों ने सुल्तानिया जी को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं केक काटकर बड़ी माला से लीलाधर सुल्तानिया जी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं हरिलीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने जी ने मोमेंटो देकर सभी अतिथियों एवं डाक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के सचिव अमर सुल्तानिया जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हितेश यादव जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर हितेश यादव, मनीष तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, जितेन्द्र खाण्डे, सुधीर झाझड़िया, साकेत तिवारी, वृन्दावन सिंह, सुनील पाण्डेय, भूपेन्द्र साहू, अभिनव सुल्तानिया, आलोक सुल्तानिया, रामलल्ला सिंह, रमेश सोनवानी, रवि पाण्डेय, रामेश्वर पटेल, विवेका गोपाल, नंदकुमार देवांगन, हितेश साहू, डिगेश मनहर, संतोष जब्बल, प्रदीप नामदेव, गगन जयपुरिया, अरूण झाझड़िया, गोपेश कहरा, गुलाब दिवान, अरविंद साहू, नरेन्द्र कौशिक, व्यास कश्यप, रामेश्वर पटेल, देवेश बसईवाल, नन्दु झाझड़िया, गौतम यादव, अज्जू विरानी, ममता राठौर, मनोज अग्रवाल, विक्की सराफ, अजय गटटानी, सुनील शर्मा, भरत टहलानी, मुकेश जायसवाल, संतोष राठौर, मोतीलाल डहरिया, राहुल चन्द्राकर, इन्द्र कश्यप, भोजराम साहू, दुर्गेश यादव, राकेश कर्ष, संजू साहू, घनश्याम साहू, गणेश साहू, भूषण केंवट, पवन साहू, खोलबहरा साहू, रघुवीर साहू, निकुंज अग्रवाल, जयदेव सोनी, उमेश अग्रवाल, बिहारी जायसवाल, बद्री केशरवानी, प्रीतमदास महंत, धीरेन्द्र योगी, अजीत गढ़ेवाल, हरि, गोलू शर्मा, चुन्नी राठौर, संतोष राठौर, लक्ष्मीकांत, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के सदस्य, नरेश भोपालपुरिया, रिकेश भोपालपुरिया, संजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, शशी महराज, विक्रांत अग्रवाल, कृष्णा देवांगन, टिकम कंसारी, जयदेव सोनी, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर चाम्पा के सदस्य, सुनील वाद्यवानी, पियुष अग्रवाल, अंकित बंसल, मोनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।