Uncategorized

बसपा केशव प्रसाद चंद्रा ने किया प्रेस वार्ता

विधानसभा जैजैपुर में पिछले 10 साल से बसपा है विधायक


विधानसभा जैजैपुर के हसौद में बसपा सुप्रीमो मायावती 9तारिक जनसभा आयोजन


सक्ती- जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने प्रेस क्लब जैजैपुर में किया प्रेसवार्ता। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए बसपा प्रत्याशी केशव प्रसाद चंद्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा में लोगों की मांग के अनुरूप भोथिया, हसौद, बम्हनीडीह को तहसील, वही छपोरा, बिर्रा सहित दो उप तहसील बिर्रा में कालेज, अनेको सड़क पुल पुलिया, गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगो की जो जरूरत है सीसी रोड नाली, सामुदायिक भवन, सहित लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराया गया हैं। आजादी के 75 साल तक रुके हुए विकास कार्य को 10 साल में पूरा करना संभव नही।आज भी बहुत सारे सड़क अधूरा है जैजैपुर में जो अनुविभागीय कार्यालय खुलना है ओ भी प्राम्भिक प्रकाशन होने के बाद भी नही खुल पाया है। दर्राभाठा से भोथिया तक सड़क सहित 7 ऐसे गांव है जहां सड़क नही बन पाया है मेरे कार्यकाल में 27 गांव सड़क पहुंच विहीन था जिसमे 20 गांवो को पक्की सड़क से जोड़ा गया है फिर भी 7 गांव छूट गया है। कई जगह हाई स्कूल हायरसेकंडरी स्कूल , कालेज की मांग है जिसके लिए प्रयास जारी हैं।सुने बसपा प्रत्याशी केशव प्रसाद चंद्रा की जुबानी।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button