जांजगीर चाम्पा

जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल कका द्वारा पानी टैंकर का लोकार्पण कर भोलेनाथ कालेश्वर बाबा की नगरी ग्राम पंचायत पीथमपुर को प्रदान किया गया

जांजगीर चांपा – जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल काका ने आज बाबा कालेश्वर नाथ की नगरी पीथमपुर को पानी टैंकर प्रदान किया । इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच , पंचगण सहित ग्रामीण जन मौजुद थे । ज्ञात हो कि हसदेव तट पर स्थित पीथमपुर की कालेश्वर नाथ का प्राचीन महत्व रहा है , तथा यहां बाबा की बारात यात्रा व मेला पुरातन समय से ही ख्याति प्राप्त है । यहां प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में पानी की आवश्यकता को देखते हुए जिला पंचायत के सभापति कुसुम कमल साव द्वारा पानी टैंकर गांव को प्रदान कर आज लोकार्पित किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच,पंच, ग्रामीण जनो की उपस्थिति में पुजा पाठ कर लोकार्पण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button