जांजगीर चाम्पा

शासकीय एम .एम .आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के एमएससी भौतिक शास्त्र के विद्यार्थियों का एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण

जांजगीर-चांपा – चांपा / शासकीय एम .एम .आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के एमएससी भौतिक शास्त्र के प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई ताप विद्युत गृह मडवा जांजगीर चांपा में किया गया है जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य बी ड़ी दीवान एवं विभागाध्यक्ष मीनाक्षी चंद्रा के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक भगवती कश्यप, प्रिया देवांगन, टेक्नीशियन एच पी पैकरा,आशा उराव एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम ट्रेनिंग सेल के अधीक्षण अभियंता श्री आर एस पैकरा जी,सहायक अभियंता श्री मनमोहन चंद्रा और सहायक अभियंता श्री विवेक त्रिपाठी के द्वारा थर्मल पावर प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद समस्त विद्यार्थियों को फील्ड एरिया विजिट के लिए टरबाइन एरिया, कंट्रोल रूम, स्विच यार्ड, कूलिंग टावर और कोल हैंडलिंग एरिया में ले जाकर उनके वर्किंग के बारे में ानकारी प्रदान किया गया । विद्यार्थियों क विभिन्न प्रश्नों का ट्रेनिंग सेल के अधिकारियों के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से जवाब दिया गया।साथ ही बिजली कैसे उत्पन्न होती है कितने कोयले की खपत होती है और कितना मेगावाट जनरेट कर सकते हैं और राखड़ के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई।अटल बिहारी वाजपेई ताप विद्युत गृह के मड़वा संयंत्र के संस्था प्रमुख श्री एस के बंजारा कार्यपालक निदेशक एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रवीण श्रीवास्तव से भेंट कर आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button