नारायणपुररायपुर

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल

डॉक्टर से कहा बेहतर से बेहतर इलाज करें । शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की


रायपुर 6 जनवरी 2024 उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज यहां निजी अस्पताल पहुंचकर उपचार करा रहे नारायणपुर-अंतागढ़ दुर्घटना में घायल जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विदित रहे, नारायणपुर-अंतागढ़ क्षेत्र में बस पलटने से ये जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक घायल जवानों से चर्चा की और हादसे की जानकारी ली। श्री शर्मा ने घायल जवानों के इलाज में लगे डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी लेकर घायल जवानों के इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने घायल जवानों को ढाँढ़स बंधाते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। श्री शर्मा ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button