रायपुर

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे

स्कूल शिक्षा मंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत


रायपुर, 06 जनवरी 2024 स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रथम कवर्धा आगमन पर जिलेवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री अग्रवाल के आगमन पर ठाकुरदेव चौक, भगवान परशुराम चौक और सर्किट हाउस में नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। मंत्री श्री अग्रवाल के विश्राम भवन पहुंचने पर कबीरधाम जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने भेंट किया। मंत्री श्री अग्रवाल को पुलिस जवानों ने सलामी दी। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे। इस अवसर पर पार्षद श्री उमंग पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सलुजा, श्री गणेश तिवारी, श्री रामकुमार ठाकुर, योगेश्वर नाथ योगी, श्री सनत साहू, सुनील दोशी, श्री विजय पाली, श्री जितेन्द्र दुबे, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री डोनेश सिंह, श्री सौरभ शर्मा, श्री राहुल ठाकुर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button