जांजगीर चाम्पा

चरणदास महंत का देशभक्त नरेंद्र मोदी के बारे मे अपशब्द कहना लोकतंत्र के ऊपर हमला : गुलाब सिंह चंदेल भाजपा जिलाध्यक्ष जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा – कांग्रेस नेता चरणदास महंत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लगातार दुसरी बार अपशब्द कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त को चरणदास महंत का अमर्यादित बयान डिफाल्टर जैसे अपशब्द कहना उनकी छोटी मानसिकता को दिखाता है मोदी के गारंटी वाले सवाल के जवाब मे चंदेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे ये देश लगातार दस साल से जनता से किए गए सभी वादे पुरे किए है जो उनकी गारंटी को सही साबित करता है और उनकी गारंटी का परिणाम है कि 2023 के विधानसभा चुनाव मे छ ग की जनता ने कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार को सत्ता से बेदखल कर राज्य मे भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदेव की सरकार बनाई और यह सरकार ने 100 दिन के भीतर ही जनता से किए गए अपने सभी वादे पुरे किए चाहे वो किसानो के धान खरीदी की राशि 3100 प्रति किंवटल हो या दो साल के बकाया बोनस की हो चाहे वो 18 लाख से अधिक लोगो के आवास स्वीकृति की हो या बात 72 लाख से अधिक महतारी के खाते मे राशि डालने की हो या फिर तेनदुता संग्रहाको को प्रति बोरा 5500 रू हो ऐसे अनेक सभी महत्वपूर्ण वादे को निभाते हुए मोदी की गारंटी को पुरा किया और ऐसे राष्ट्रभक्त के ऊपर चरणदास महंत का इस प्रकार का विवादित बयान लोकतंत्र मे अशोभनीय है जिसका भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दो मे निंदा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button