जांजगीर चाम्पा
जहरीली शराब सेवन से हुई तीन मौतो के दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी: इं. रवि पान्डे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं
जाँजगीर चाँपा – जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रोकदा में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही होगी उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही उन्होंने आगे कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दे दिये हैं ज्ञात हो कि जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम रोकदा में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें एक सेना के जवान नंदलाल कश्यप सहित सतीश कश्यप और परस राम साहू शामिल हैं। इंजी. पाण्डेय ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है ।