श्री तेरस राम साहू निवास का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम 27 जून को संपन्न

गृहप्रवेश एवं उद्घाटन का कार्यक्रम रथयात्रा शुभ मुहूर्त अवसर पर किया गया

आयोजन में जनप्रतिनिधि, सामाजिक, सगे संबंधी, परिवार जन,मित्रगण, प्रतिष्ठित नागरिक गण बंधु सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही

विधायक बालेश्वर साहू,माता जी,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा बालेश्वर साहू का छायाचित्र, फ्रेमिंग सप्रेम भेंट किया गया

जांजगीर-चांपा // रथयात्रा के शुभ मुहूर्त अवसर पर चांपा शंकर नगर में श्री तेरस राम साहू निवास नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम विधिवत् पुजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम और गृहप्रवेश 27 जून दिन शुक्रवार को आए हुए अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। सर्वप्रथम गृहप्रवेश दौरान सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ।पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया पुजा अर्चना में जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा बालेश्वर साहू और उनके परिवार जनों के बीच यह मांगलिक गृहप्रवेश का शुभ कार्य रथयात्रा के पावन अवसर पर संपन्न हुआ। गृहप्रवेश दौरान गौ माता को घर अंदर प्रवेश कराकर गौ माता को सहसम्मान स्वागत के साथ प्रसाद स्वरूप अन्न का भोज कराया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधि, सामाजिक गण, मुहल्ले वासी, मित्रगण, सगे संबंधी, नागरिक गणो की इस शुभ कार्य में काफी संख्या में उपस्थिति रही। गृहप्रवेश पर लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार शुभकामनाएं एवं बधाई देकर सप्रेम भेंट के रूप में विधायक बालेश्वर साहू , उनकी माता और उनकी धर्मपत्नी का छायाचित्र फ्रेमिंग, सप्रेम भेंट किया गया। आयोजन में भोज की व्यवस्था रही इस मौके पर चंद्रपुर कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव, गुलजार सिंह,पंकज शुक्ला, धीरेन्द्र वाजपेई, रवीन्द्र शर्मा, निखिल राठौर,गुलाबुद्दीन खान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक गण, परिवार जन, मित्रजन, मुहल्ले वासी, प्रतिष्ठित नागरिक गण की उपस्थिति रही।

