Uncategorizedजांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में की जा रही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच

IMG 20230612 WA0026 Console Corptech




जांजगीर-चांपा– 12 जून 2023/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 27 जून 2023 तक की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमीटेड हैदराबाद के इंजीनियर के दल द्वारा वेयर हाऊस में 904 कंट्रोल यूनिट, 1326 बैलेट यूनिट एवं 1160 व्हीव्हीपीएटी की प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच का कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्रथम स्तरीय जाँच के लिये नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर गुड्डू लाल जगत एवं डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button