कलाकार हर जगह होते है बस देर होती हैं उन्हें मंच मिलने की : आशुतोष
जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) संगीत के क्षेत्र में जाँजगीर जिले के उभरते क्षेत्रीय युवा कलाकारों के प्रतिभा को उजागर करने और उनके कला का सम्मान करने के उद्देश्य से शनिवार शाम बिसाहुसाद महंत गार्डन में एक लाइव म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया गया । इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कला के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले आशुतोष गढ़ेवाल एवं लाकेश्री गोंड एवं टीम द्वारा किया गया । जिसमे मुख्य कलाकार निलेश जोगी ( हारमोनियम वोकलिस्ट) , गजपाल सिंह गोंड ( गिटारिस्ट वोकलिस्ट) , तान्या राठौर ( वोकलिस्ट), शुभम् पटेल (बांसुरी) , दीपक पटेल (ठोलक), निलेश साहू( कीबोर्ड), देवेंद्र निषाद ( ऑक्टा पैड) आदि कलाकारों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया । कलाकारों ने क्लासिकल , सेमीक्लासिकल , फोक, ग़ज़ल , वेस्टर्न, बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी गानों से समा को बांधे रखा और इस कार्यक्रम में ज़िले के सभी संगीत प्रेमियों ने शिरकत की तथा संगीत में रुचि रखने वाले श्रोतागणों को भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया ।