महाविद्यालयीन सेक्टर लेवल महिला/पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंडित हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ,
जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) महाविद्यालय सेक्टर लेवल महिला, पुरूष, हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंडित हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय के तत्वावधान में जिला हैंडबॉल ग्राउंड जांजगीर में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुलतानियाँ समाजसेवी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष ,स्काउट जिला आयुक्त हितेश यादव अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ,विशिष्ट अतिथि एम के चतुर्वेदी प्रभारी प्राचार्य, खेल अधिकारी डॉ विश्वास विश्वकर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एस एस बघेल, नवाब सर खेल अधिकारी, प्रदीप सर खेल अधिकारी, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव वरुण पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय टी सी एल महाविद्यालय प्रभारी, रामप्रताप सिंह, सुषमा कैवर्त, अशोक साहू विकास खण्ड खेल अधिकारी, एल पी पाण्डेय डाईट उप प्राचार्य, सुनील सिंघानियां शिक्षाविद,चंद्रशेखर महतो, हरिश चौहान, के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव जितेंद्र तिवारी ने किए हैंडबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विजेता टी सी एल कॉलेज जांजगीर, उपविजेता अशासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़, महिला वर्ग में विजेता टीम अशासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़, उप विजेता टीम शासकीय एम आर महाविद्यालय चाम्पा रहे,अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को मैडल और टीम ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किए, इस अवसर पर मुख्यतिथि अमर सुलतानियाँ ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा हार जीत की भाव से परे होकर खेल भावना से प्रदर्शन करना चाहिए, हर जीत और हार से प्रेरणा लेकर निरन्तर आगे बढ़ना चाहिए तभी सफलता अवश्य मिलती है । कार्यक्रम के अंत में आयोजको द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।