देश को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने वाला बजट : डॉ खिलावन साहू
सक्ती – भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सक्ती के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने कहा कि देश का ये बजट राष्ट्र की प्रगति में योगदान भरा होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सर्व वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। 11 लाख करोड़ का पूंजीगत व्यय करना एक रिकॉर्ड है । कांग्रेस के समय कुल बजट ही 16 लाख करोड़ का होता था। 4 लेंन सड़को की संख्या बढ़ी है । आत्मनिर्भर भारत के तहत देश मे मोबाइल फोन व सुरक्षा उपकरणों तथा स्वदेशी एयरक्राफ्ट का निर्माण हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये । 34 लाख करोड़ डायरेक्ट हितग्राहियों के खाते में डाले गए । देश में 7 आईआईटी, 7 आईआईएम व 15 नए एम्स, 300 नए विश्विद्यालय तथा 300 नई आईटीआई बनाये गए 12 करोड़ किसानों को सरकार ने कर्ज दिया। आगामी वर्ष में 1 करोड़ घरो में मुफ्त सोलर बिजली दी जाएग, 3 करोड़ नए घर बनाये जाएंगे, सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त लगाया जाएगा ।अब हमारी एक करोड़ और बहने लखपति दीदी बनेगी और अपने जीवन को स्वाभिमान और गर्व के साथ जीकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी। 1 करोड़ करदाताओं को उनके 10 वर्षो से लंबित 10 हजार तक के टैक्स से माफी एक एतिहासिक कदम है ।भारत के आर्थिक हालातो में 10 वर्षो में हुए बदलावों पर श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा बताती है की मोदी सरकार परफॉर्मेंस में कितना विश्वास रखती है। यह बजट विकसित भारत की नीव मजबूत करने की गारंटी है ।