विकसित भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है मोदी सरकार : धनंजय
सक्ती – नेताप्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने गुरूवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 वर्षों के दौरान अंत्योदय गरीब, कल्याण, नारी उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। अगर अंत्योदय की बात करें तो सरकारी योजनाओं की पहुंच समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी पहुंची है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी बृहद एवं गरीब स्पर्शी योजना के जरिए सरकार गरीबों के साथ सदैव
खड़ी रही है, इस बजट में लखपति दीदी योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं में महिलाओं को वरीयता मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नारी सशक्तिकरण के नारे को जीवंत कर दिखाया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आईआईटी और आईआईएम खोले गए हैं, कौशल विकास योजना के जरिए युवा शक्ति को तकनीकी तौर सशक्त करने का प्रयास युवाहित में है सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का रोडमैप तैयार होगा।