ग्राम पंचायत चौराभांठा में शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने जनदर्शन पहुंचकर किया गया शिकायत
जांजगीर-चांपा – नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चौराभाठा में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा चारागाह स्थल एवं लीमहा तालाब के पास गार्डन (बाग बगीचा) हेतु चयनित स्थल एवं शमशान घाट में भवन निर्माण कार्य किया गया है, जिसमें ग्राम विकास हेतु बेजा कब्जा हटाना अति आवश्यक हो गया है, ताकि विकास कार्य किया जा सके। इस संबंध में नवागढ़ तहसीलदार को भी आवेदन दिया जा चुका हुआ एवं ग्राम पंचायत के द्वारा भी उक्त बेजा कब्जा धारियों को सरपंच द्वारा लिखित में हटाए जाने की गुजारिश सरपंच द्वारा किया जा चुका है लेकिन यह प्रयास भी काम नहीं आया तब जाकर कलेक्टर, तहसीलदार को आवेदन दिया गया।उक्त बेजा कब्जा धारी निम्न हैं।
1 हितेश्वर कश्यप पिता कार्तिकराम कश्यप द्वारा लिमहा तालाब के नीचे एवं शमशान घाट के पास भवन निर्माण कार्य कराया गया है।
2 संतोष कश्यप पिता ललहा कश्यप द्वारा चारागाह स्थल में बेजा कब्जा कर फसल लगाया गया है।
3 ललित कश्यप पिता रामधीन द्वारा शमशान घाट में अवैध भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गांव के सरपंच और आम जनता ने तत्काल कार्यवाही कर बेजा कब्जा हटाने की मांग की थु ग्राम विकास हेतु निर्माण कार्य कराया जा सके। लेकिन अब तक शासन प्रशासन के द्वारा बेजा -कब्जा हटाने का कार्य लंबित हैं।जिसके कारण बेजा कब्जा धारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।