अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम नेवराबंद में विधि जागरूकता शिविर का आयोजन
जांजगीर-चांपा – दिनांक 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम नेवराबंद में विधि जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्री अंशुल मिंज जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । माननीय मजिस्ट्रेट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य, महत्व को बताते हुए कहा कि महिलाओं एवं पुरुषों में समानता लाने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। आगे उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को बताते हुए कहा कि महिलाओं को उनके पिता के संपत्ति में बराबर का हक होता है, उन्हें पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है, समान वेतन पाने का अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, वर्चुअल शिकायत दर्ज कराने का अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का अधिकार, प्रथम सूचना रिपोर्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों आदि की जानकारी उपस्थित नारी शक्तियों को दी गई। इस अवसर पर मंच संचालन गजानंद प्रसाद कश्यप पैरालिगल वालेंटियर के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सरला दुबे जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पैरा लीगल वालेंटियर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।