सक्ती-

पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा किया गया थाना डभरा का आकस्मिक निरीक्षण

सक्ती0– दिनांक 12.8.2024 को  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा थाना डभरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना डभरा के पुलिस स्टाफ साफ सुथरी वर्दी में उपस्थित मिले तथा थाना भवन एवं थाना कैंम्पस का निरीक्षण के दौरान साफ सफाई अच्छा रहना मिला। संधारित्र रिकॉर्ड एवं रजिस्टर ग्राम अपराध पुस्तिका ग्राम कोटमी,कोमो, कंवलाझर,भेडीकोना, तेंदुमुडी का अवलोकन करने पर सही पाया गया तथा शिकायत रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टरों को चेक कर एवं लंबित अपराध चालान की समीक्षा कर लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने तथा थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध गतिविधियों पर कारगर कार्यवाही करते हुए किए गए कार्यवाही की सूचना देने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button