जांजगीर चाम्पा

जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का जनसंपर्क यात्रा ,ग्राम बालपुर, में सभा का आयोजन किया गया

img 20240320 wa00832567058369709338611 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – ग्राम बालपुर के मुख्य चौक में सभा का आयोजन किया गया,साथ ही जनसंपर्क कर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्राम के देवतुल्य परिवारजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने अमूल्य वोट को आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को देने एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए कमल छाप में वोट देकर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु अपील की।आपके आशीर्वाद और समर्थन से देश में फिर से मोदी जी की सरकार बनायेंगे।कार्यक्रम के दौरान सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.श्री खिलावन साहू जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन देवांगन जी , मंडल अध्यक्ष श्री प्रभात सिंह जी , भाजपा महामत्री श्री रवि गबेल जी,श्री रामदीन राठौर जी,श्रीमती पूनम साहू जी श्रीमती रत्ना देवी साहू जी,सुश्री आशा साव जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौड़ जी,मंडल अध्यक्ष बाराद्वार श्री संतोष राठौर जी ,श्री जय किशन केडिया जी,दीपिका सिंदे जी, श्री अनुभव तिवारी जी,श्री चुरामणि राठौर जी,श्री रंजन सिन्हा जी,श्री भुवन भाष्कर जी ,श्री गणेश यादव जी ,श्री राज कमल राठौर जी,श्री प्रकाश साहू जी,श्री परमेश्वर साहु जी,श्री योगेश साहू जी,श्री नूतेश साहू जी,श्री सोमेश सोनी जी सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण,देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग मिला।साथ ही सभी गांवों के मेरे परिवारजनों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button