जांजगीर चाम्पा

लिपिक एवं समग्र शिक्षक कर्मचारी संगठन ने विधानसभा निर्वाचन में लंबित मानदेय भुगतान होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रयास से विधानसभा निर्वाचन 2023 का शेष मानदेय राशि प्राप्त हुआ

IMG 20240215 WA0195 Console Corptech




जांजगीर-चांपा – विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया खत्म होने के 3 महीने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के प्रयास से जिले में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 का शेष मानदेय राशि प्राप्त हुआ।इसके लिए प्रदेश लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष विशाल वैभव और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि विधानसभा चुनाव होने के पश्चात काफी समय से हमारे अधिकारी/कर्मचारियों के निर्वाचन अवधि का मानदेय जो की तत्कालीन कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी मैडम के समय मानदेय राशि का भुगतान दो दिवस ा ही किया गया था, जबकि छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय के नियमानुसार सभी कर्मचारियों को कुल तीन दिवस का भुगतान किया जाना था इस संबंध में लिपिक एवं समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2023 को ज्ञापन दे कर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था जिसमे पीठासीन अधिकारी को 1200 की जगह 900, मतदान अधिकारी 01, 02, 03 को 900 की जगह 650 की राशि भुगतान की गई थी, जिससे जिले के समस्त कर्मचारियों में आर्थिक नुकसान होने पर भरी असंतोष व्याप्त था, जिसमे वर्तमान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा जी के द्वारा संघ के मांग को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन कार्यालय के अधीक्षक प्रदीप पांडेय को लंबित राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिया गया। तत्पश्चात 15 फरवरी 2024 को कार्यवाही पूर्ण कर जिले के 3420 कर्मचारियों के बैंक खाते में 9,18,000 (नौ लाख अठारह हजार) की राशि जारी कर दी गई है।लिपिक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्रवण वैष्णव ने बताया कि शासकीय अधिकारी कर्मचारी जिला प्रशासन के दिए गए दायित्वों का जिसमे विधानसभा, लोकसभा एवं स्थानीय निर्वाचन के कार्यों में पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य करते है, परंतु विधानसभा निर्वाचन 2023 प्राप्त होने वाले मानदेय राशि में कटौती किए जाने से कर्मचारियों में निराशा व्याप्त थी, जिसमे कलेक्टर महोदय के द्वारा अवशेष राशि का कर्मचारियों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर जिला प्रशासन के प्रति निराशा को दूर किया जा चुका है।इस संबंध में कलेक्टर महोदय के साथ उप निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मांडवी एवं निर्वाचन अधीक्षक प्रदीप पांडेय को जिले में कार्यरत समस्त लिपिक एवं शिक्षक कर्मचारियों की तरफ से संघ के पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद दिए।जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों में खुशी एवं हर्ष ब्याप्त है कलेक्टर महोदय ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्कलंक, निष्ठापूर्ण जवाबदारी से सम्पन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों से अपील की हैं जिसमें लिपिक संघ जिलाध्यक्ष विशाल वैभव एवं समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र राठौर उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा लोकसभा निर्वाचन में पूर्ण सहयोग करने वादा करते हुए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।प्रदेश लिपिक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्रवण वैष्णव, जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष विशाल वैभव, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर, जिला सचिव दिनेश तिवारी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश कुमार गोपाल, जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, बलौदा ब्लाक सलाहकार जय तिवारी, लिपिक संघ के जिला कोषाध्यक्ष उमेश साहू, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, हरनारायण मानसर के साथ-साथ बहुत से लिपिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button